गम्हरिया ( के दुर्गा राव) : जेवियर स्कूल, गम्हरिया में विज्ञान, साहित्य एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। एक दिवसीय इस प्रदर्शनी में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के मॉडल, अद्भुत चित्रकला और रचनात्मक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।
प्रदर्शनी का उद्घाटन XITE कॉलेज के प्राचार्य फादर फ्रांसिस एस.जे ने फीता काटकर किया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर सेबेस्टियन एस.जे ने मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने कहा –
“आज का दौर विज्ञान और नवाचार का दौर है। आप सभी नई सोच और नई खोज के साथ भारत को विश्व पटल पर नई पहचान दिला सकते हैं। देश का भविष्य आप सभी हैं और आपकी मेहनत से न केवल भारत, बल्कि पूरा विश्व लाभान्वित होगा।”
जज की भूमिका में विद्या ज्योति स्कूल, गम्हरिया की श्वेतलीना मोहंती, मनी कुमारी, कमलेश कुमार तथा केपीएस, गम्हरिया से स्वाती बेज और रजी.आर.नायर उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी को सफल और यादगार बनाने में विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य सिस्टर निवेदिता, सिस्टर सविता, प्रभात मिश्रा, रेखा सिंह, इंदु रानी दास, मिथिलेश कुमार, रौनक, अंजली झींगरण, प्रियंका पटेल, मौसुमी महतो सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
इस प्रदर्शनी ने बच्चों की प्रतिभा को मंच दिया और उन्हें भविष्य के वैज्ञानिक, कलाकार और चिंतक बनने की दिशा में प्रेरित किया।






