Saraikela : एनआईटी सफाई कर्मियों के मुद्दे पर बनी सहमति – 110 में से 85 को मिला काम का मौका

1 Min Read

आदित्यपुर : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) आदित्यपुर के सफाई कर्मियों की समस्या को लेकर आज नगर निगम प्रशासक कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर निगम प्रशासक रवि प्रकाश ने की, जबकि श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर, एनआईटी रजिस्ट्रार कर्नल निशीथ कुमार राय, झामुमो नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान, उपाध्यक्ष लालाबाबू सरदार और सफाई कर्मियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

बैठक में यह तय हुआ कि 110 के बजाय 85 सफाई कर्मियों को तत्काल कार्य पर रखा जाएगा। वर्तमान एजेंसी द्वारा मशीनरी से सफाई कराए जाने के चलते पहले केवल 60 मजदूर रखने का प्रस्ताव था, जिसका स्थानीय नेताओं ने कड़ा विरोध किया था।

सफाई कर्मी सभी 110 कर्मचारियों को पूर्व की तरह बहाल करने की मांग कर रहे थे। वार्ता में यह सहमति बनी कि भविष्य में कार्यभार बढ़ने पर शेष कर्मियों को चरणबद्ध तरीके से शामिल किया जाएगा।

Share This Article