Saraikela : आदित्यपुर में नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला उजागर

2 Min Read

आदित्यपुर : मांझी टोला बस्ती के चम्पाई नगर (कृष्णा मंदिर सरकारी स्कूल के पास) से मंगलवार सुबह एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती सोनाली गोप के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि उसे बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया।

परिवार ने थाने में दर्ज कराई FIR

पीड़िता के परिजन दिनेश गोप (पुत्र – लखीनारायण गोप) ने आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें पड़ोस में रहने वाले स्व. सुभाष दास के बेटे बिट्टू दास, उसकी माँ आशालता और छोटे भाई देवाशीष को नामजद आरोपी बनाया गया है।

आरोप क्या हैं?

शिकायतकर्ता के अनुसार, इन तीनों ने मिलकर युवती को बहलाया और सुनियोजित ढंग से उसे घर से भगाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच शुरू कर चुकी है।

पुलिस क्या कहती है?

आदित्यपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही आरोपियों से पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी। नाबालिग के अपहरण को लेकर कानून सख्त है, इसलिए दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा।

क्षेत्र में तनाव, लोग कर रहे गिरफ्तारी की मांग

घटना के बाद चम्पाई नगर में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोग आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और पुलिस से कार्रवाई की अपील की है।

 

Share This Article