Saraikela: आदित्यपुर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला

3 Min Read
  • समर्थकों के साथ थाना पहुंचे अंबूज कुमार

आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अंबूज कुमार पर बीती रात आदित्यपुर के शेरे पंजाब चौक के पास जानलेवा हमला हुआ। हमलावरों ने हरवे-हथियार से लैस होकर कांग्रेस नेता पर हमला किया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद अंबूज कुमार ने देर रात आदित्यपुर थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।

घटना की पूरी जानकारी

यह हमला रात करीब 11:15 बजे हुआ जब अंबूज कुमार ईमली चौक से निजी कार्य निपटाकर शेरे पंजाब चौक की ओर बढ़ रहे थे। रास्ते में ब्राह्मण टोला बस्ती के पास स्थित मां अन्नपूर्णा जेनरल स्टोर के सामने वे कुछ सामान खरीदने रुके थे। इसी दौरान सर्विस लेन पर एक कार पहले से खड़ी थी, जिससे जाम की स्थिति बन गई।

कार में बैठे युवकों से वाहन खड़े करने को लेकर कहासुनी हो गई, और देखते ही देखते उन्होंने अंबूज कुमार पर हमला बोल दिया। मारपीट में अंबूज कुमार जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि मां अन्नपूर्णा स्टोर रात में देर तक खुला रहता है और वहाँ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा आम बात है।

दोषियों पर कार्रवाई की माँग

घटना के विरोध में अंबूज कुमार ने कांग्रेसजनों और समर्थकों के साथ आज दोपहर आदित्यपुर थाना पहुँचकर थाना प्रभारी विनोद कुमार तिर्की से मुलाकात की। उन्होंने घटना में शामिल दोषियों को शीघ्र चिह्नित कर कार्रवाई की माँग की।

अंबूज कुमार ने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा—

“यह घटना दर्शाती है कि असामाजिक तत्वों का मनोबल कितना बढ़ गया है। पुलिस अगर समय पर सख्ती दिखाती, तो ऐसी घटनाएं नहीं होतीं।”

पार्टी नेताओं ने दी समर्थन की ताकत

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस सचिव सुरेश धारी, आदित्यपुर नगर अध्यक्ष राहुल यादव, जिला महासचिव रामाशंकर पांडेय, अजय ओझा समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे। सभी ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में तत्काल और कठोर कार्रवाई की माँग की।

स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल

घटना के बाद से इलाके में दहशत है। लोगों का कहना है कि देर रात खुली दुकानों के बाहर असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण नहीं लगाया गया तो भविष्य में और भी बड़ी घटनाएं हो सकती हैं।

Share This Article