Saraikela : “भ्रष्टाचार मुक्त माहौल में मिले सुविधाएं” – मनोज चौधरी की नवपदस्थ प्रशासक से मुलाकात

2 Min Read

सरायकेला ( के दुर्गा राव) : नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं सक्रिय समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी ने नवपदस्थापित नगर प्रशासक समीर बोदरा से शुक्रवार को शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बीते प्रशासनिक कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच में सहयोग की अपील की और भ्रष्टाचार मुक्त शासन की मांग दोहराई।

बरसाती बीमारियों से बचाव के लिए उठी मांग

श्री चौधरी ने शहर में बरसाती बीमारियों से लोगों को बचाने के लिए नगर प्रशासन से एंटी लार्वा स्प्रे, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, फॉगिंग और नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था में सुधार से ही संक्रमण और बीमारी पर काबू पाया जा सकता है।

जल समस्या पर उठी बड़ी बात – JUSCO बिजली से जोड़ा जाए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

चौधरी ने प्रशासक को यह भी जानकारी दी कि उनके लगातार पत्राचार और प्रयासों के कारण, JUSCO ने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में विद्युत कनेक्शन को लेकर प्राक्कलन नगर पंचायत कार्यालय को भेजा है। उन्होंने मांग की कि पीएचडी का वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट JUSCO की बिजली से तुरंत जोड़ा जाए, ताकि आम जनता को निर्बाध जलापूर्ति मिल सके।

प्रशासन का सकारात्मक रुख

प्रशासक समीर बोदरा ने सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए भरोसा दिलाया कि जल्द ही प्राथमिकता के आधार पर योजनाएं बनाकर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

मनोज चौधरी ने प्रशासन की सकारात्मक प्रतिक्रिया पर संतोष जताते हुए कहा कि आमजन की मूलभूत समस्याएं अगर निष्पक्षता से हल होंगी, तो सरायकेला नगर पंचायत एक आदर्श नगर बन सकता है।

Share This Article