सरायकेला-खरसावां (ललित प्रेम) : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की केंद्रीय समिति ने सरायकेला-खरसावां जिले की अल्पसंख्यक जिला समिति का विस्तार करते हुए नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। यह निर्णय 18 जुलाई 2025 को भेजे गए प्रस्ताव पर विचार के बाद लिया गया।
नई जिला समिति में जन्नत हुसैन को अध्यक्ष बनाया गया है।सरवर आलम, मोहम्मद नौशाद और मोहम्मद मोहर्रम अंसारी को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। मोहम्मद अरशद को सचिव, गालिब सैयद खान को संगठन सचिव, और सहजाद आलम को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
केंद्रीय समिति ने भरोसा जताया है कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी ईमानदारी, निष्ठा और अनुशासन के साथ संगठन को और मज़बूती प्रदान करेंगे। संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने की दिशा में यह कदम अहम माना जा रहा है।






