Saraikela-Kharsawan : कुचाई में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

2 Min Read

सरायकेला (संवाददाता: के. दुर्गा राव) : सरायकेला जिले के कुचाई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) की ओर से एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य समाज के हाशिए पर रह रहे समुदायों—विशेषकर दिव्यांगजन एवं बिरहोर जनजाति—को स्वास्थ्य सेवाएं एवं कानूनी सहायता प्रदान करना था।

दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र, बिरहोरों को न्याय

शिविर में दिव्यांग व्यक्तियों की मेडिकल जांच कर उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जो उन्हें सरकारी योजनाओं व सुविधाओं के लिए पात्र बनाता है।
वहीं, बिरहोर जनजाति के सदस्यों को PLV (पैरा लीगल वॉलंटियर्स) की मदद से शिविर तक लाया गया और उन्हें मुफ्त विधिक परामर्श व सहायता उपलब्ध कराई गई।

प्राधिकरण का संवेदनशील कदम

यह पहल जिले में न्यायिक और स्वास्थ्य सुविधाओं को समान रूप से हर वर्ग तक पहुँचाने के उद्देश्य से की गई थी। DLSA ने यह सुनिश्चित किया कि न केवल चिकित्सकीय सहायता, बल्कि कानूनी जागरूकता भी इन वंचित वर्गों तक पहुंचे।

उद्देश्य और महत्व

  • दिव्यांगजनों को पहचान और सहायता प्रदान करना
  • जनजातीय समुदाय को विधिक जानकारी से सशक्त बनाना
  • स्वास्थ्य एवं न्याय का समावेशी मॉडल लागू करना

यह शिविर सामाजिक समावेश, मानवाधिकार और सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रभावशाली कदम के रूप में देखा जा रहा है।

Share This Article