Saraikela-Kharsawan: ऐतिहासिक वेतन समझौता: OCL आयरन एंड स्टील के कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा

1 Min Read

सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र के रतनपुर स्थित OCL आयरन एंड स्टील लिमिटेड में एक ऐतिहासिक समझौता हुआ है। नीलाचल वर्कर्स यूनियन और कंपनी प्रबंधन के बीच हुए इस समझौते के तहत कर्मचारियों को हर साल 12% वेतन बढ़ोत्तरी मिलेगी, जो अगले तीन वर्षों तक लागू रहेगी।

16 बिंदुओं पर बनी सहमति, श्रमिकों के हित में बड़ा फैसला
समझौते में कुल 16 प्रमुख बिंदुओं पर सहमति बनी है, जो कर्मचारियों की सुरक्षा, सुविधा और अधिकारों को और मजबूत करेगा।

सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई वार्ता
इस महत्वपूर्ण बैठक में कंपनी की ओर से सीईओ सुभाष चंद्रा, डायरेक्टर सूरज सिंह, एचआर हेड जीडी वाजपेयी, नीलांबर मिश्रा और रवि सिंह उपस्थित थे। वहीं यूनियन की ओर से अध्यक्ष राम हांसदा, महामंत्री तपन कुमार मंडल, उपाध्यक्ष राजा टुडू, कोषाध्यक्ष बुद्धेश्वर मंडल समेत कई कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे। दोनों पक्षों ने सौहार्दपूर्ण तरीके से समझौते को अंतिम रूप दिया और एक-दूसरे के प्रति आभार जताया।

कर्मचारियों में जश्न का माहौल
इस ऐतिहासिक वेतन समझौते से कर्मचारियों में उत्साह और खुशी की लहर है। उन्हें विश्वास है कि इस फैसले से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और वह और अधिक प्रेरणा और समर्पण के साथ कार्य कर पाएंगे।

Share This Article