- स्वतंत्रता दिवस से पहले बढ़ी सख्ती
सरायकेला-खरसावां (के दुर्गा राव) : जिले में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को नीमडीह और तिरुलडीह थाना क्षेत्रों में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें कुल तीन मोटरसाइकिलें जब्त की गईं।
नीमडीह थाना क्षेत्र के ग्राम बान्दू और परगामा पंचायत भवन के पास एन्टी क्राइम और एन्टी रेस ड्राइविंग चेकिंग के दौरान एक मोडिफाइड बाइक पकड़ी गई। थाना प्रभारी संतन तिवारी ने बताया कि वाहन मालिक के खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
वहीं, तिरुलडीह थाना क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र सड़क सुरक्षा और दुर्घटना नियंत्रण अभियान के तहत दो बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिलें पकड़ी गईं। थाना प्रभारी अविनाश कुमार साही ने स्पष्ट कहा कि चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और यह जांच अभियान लगातार जारी रहेगा।
पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि मोडिफाइड साइलेंसर, अवैध रेसिंग और बिना नम्बर प्लेट वाहन चलाने वालों पर अब कोई रियायत नहीं मिलेगी। नियम तोड़ने वालों को सीधे जुर्माना, वाहन जब्ती और मुकदमे का सामना करना पड़ेगा।






