जमशेदपुरः आदिवासियों के प्रकृति का पर्व सरहुल को लेकर 8 अप्रैल को कोका कमार करमाली सेवा समिति की ओर से बारीडीह चौक से सरहुल यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर बारीडीह चौक में प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
समिति की ओर से जानकारी दी गई की 8 अप्रैल को शाम 4 बजे चौक से गाजे बाजे के साथ यात्रा निकलेगी, जिसमें आदिवासी समाज के सभी समुदाय के महिला पुरुष एवं बच्चे शामिल होंगे। यही यात्रा एग्रिको चौक में जाकर सीतारामडेरा से निकलने वाले शोभायात्रा में सम्मिलित हो जाएगी। यह यात्रा जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। समिति ने आदिवासी समाज से ज्यादा ज्यादा संख्या में इस प्रकृति के पर्व सरहुल की यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया।