K. Durga Rao
चांडिल: अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी ने बुधवार 26 जून को महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। उक्त बैठक में बारिश के मौसम में चांडिल डैम के जलस्तर बढ़ने पर होने वाली समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके लिए रांची लोकसभा के सांसद, ईचागढ़ विधायक, सभी जिला परिषद एवं सभी प्रमुख व उपप्रमुख को पत्र भेजा गया है। इसके अलावा भूमि सुधार उपसमाहर्ता, सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा विद्युत आपूर्ति विभाग के सहायक अभियंता को भी बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। बैठक में जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के अलावा झामुमो नेता गुरुचरण किस्कु, चारु चांद किस्कु, झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेम्ब्रम, रूपेश वर्मा उर्फ पप्पू वर्मा, तरुण डे, बनू सिंह सरदार, चांडिल बांध मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति के अध्यक्ष नारायण गोप व सचिव श्यामल मार्डी को आमंत्रित किया गया है।