सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत उषा मार्टिन कंपनी में आज मारपीट और गोलीबारी की घटना सामने आई है। घटना में कंपनी के लोडर चालक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई, तो हंगामे के बीच कंपनी के सुरक्षाकर्मियों द्वारा की गई फायरिंग में एक अन्य की मौत हो गई। हालांकि, घटना के संबंध पीडितों द्वारा अलग ही बात कही जा रही है।
कहा जा रहा है कि कंपनी के पीछे शौच करने गए दो व्यक्तियों की कंपनी के गार्ड के द्वारा चलाई गई गोली लगने से मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय बस्ती वासियों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शी 12 वर्षीय बच्चे का कहना है कि उसके सामने ही उसके पिता को गोली मार दी गई। बच्चे का कहना है कि उनकी बस्ती में शौचालय नहीं है, इसलिए सभी उषा मार्टिन कंपनी के पीछे रेलवे लाइन में ही शौच करने चले जाते हैं। दोपहर को लगभग 2 बजे गोविंद कालिंदी और एक अन्य, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि वह कंपनी का ही कर्मी है, दोनों शौच करने गए थे, जबकि गोविंदा का पुत्र दूर खड़ा था। इसी बीच कंपनी के गार्ड ने गोली चला दी, जो दोनों को जा लगी। इसके बाद बच्चे ने घर जाकर परिजनों को सूचना दी। वहां से बस्तीवासी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देने के बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल लाया गया।
बहरहाल समाचार लिखे जाने तक यह नहीं पता चल पाया कि आखिर प्रत्येक दिन जब बस्ती के लोग शौच के लिए रेलवे लाइन की ओर जाते हैं तो आज गार्ड ने गोली क्यों चलाई। स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दूसरी ओर कहना है कि मामला स्क्रैप की चोरी से जुड़ा है। गार्ड द्वारा स्क्रैप की चोरी करते देख लिए जाने के बाद चोरों ने पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई।