आदित्यपुरः अमलगम स्टील के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एस मूर्ति रंजन दास की सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर स्थित होटल द क्रूज के एक कमरे में संदिग्ध मौत हो गई। वे भुवनेश्वर ऑफिस में कार्यरत थे और मीटिंग के सिलसिले में यहां आए थे। आज एक मीटिंग थी। इसे लेकर उन्हें कंपनी द्वारा कॉल किया जा रहा था। उन्होंने कॉल नहीं उठाया तो होटल से संपर्क किया गया। इसके बाद कंपनी के अन्य अधिकारी पहुंचे और मास्टर की से कमरे को खोला गया, जहां अधिकारी बिस्तर पर मृत पाए गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
जानकारी के मुताबिक मूर्ति रंजन दास द क्रूज होटल के रूम नंबर 315 में ठहरे थे। बीते रात भोजन करने के उपरांत वे कमरे में गए। इसके बाद क्या हुआ और कैसे उनकी मौत हुई, इसका कुछ पता नहीं चल सका। आज सुबह जब अमलगम कंपनी के लोगों द्वारा फोन किया गया, तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद सभी होटल पहुंचे और तब मामले की जानकारी मिली। वे मूल रूप से उड़ीसा के भुवनेश्वर खुरदा के रहने वाले थे। अमलगम स्टील के तेजपाल सिंह ने बताया कि उन्हें हार्ट की प्रॉब्लम थी। वे नियमित रूप से दवा भी लेते थे। उनके परिजनों को जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा कि उनकी मौत कैसे हुई है।