सरायकेला पुलिस को नशीला पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस को 15 लाख रुपए कीमत की अफीम बरामद करने में सफलता मिली है।
पत्रकारों से बात करते हुए एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि 31 मार्च को नशीले पदार्थ की तस्करी होने की गुप्त सूचना मिली थी। इसे लेकर एक टीम गठित कर कुचाई थाना अंतर्गत कॉपलॉग मोड़ के पास एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रोका गया, तो उनमें से एक भाग निकला। हालांकि पुलिस ने मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति को धर दबोचा।
जांच करने पर उसके पास से 3 किलो 20 ग्राम अफीम बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि वह बाराहातु ग्राम से अफीम की बिक्री के लिए जमशेदपुर जा रहा था। एसपी ने बताया कि बरामद की गई अफीम की कीमत लगभग 15 लाख रुपए है। फिलहाल पुलिस इस तस्करी में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। वहीं गिरफ्तार अपराधी को नायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि सरायकेला जिला में नशीले पदार्थ के खिलाफ लगातार मुहिम चलाई जा रही है. ताकि मादक पदार्थों पर अंकुश लगाया जा सके।