जमशेदपुर: साकची रिफ्यूजी मार्केट स्थित एफआर स्टोर के बाहर आज हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। स्टोर में कार्यरत महिला कर्मचारियों ने अपने मालिक के खिलाफ हल्ला बोल दिया, जिस कारण स्टोर मालिक सोहन सिंह दुकान बंद करके फरार हो गया।
बताया जाता है कि साकची के इस स्टोर में सिर्फ महिला कर्मचारी ही काम करती हैं। स्टोर का मालिक सोहन सिंह है, जिसपर आरोप है कि वह अपनी हर कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ करता था। आरोप यह भी है कि वह काम के बदले महिला कर्मचारियों से फिजिकल रिलेशन बनाने का भी प्रयास करता था। करीब 7 दिन पहले ही उसके स्टोर में मानगो की एक लड़की पूजा महतो (बदला हुआ नाम) काम करने आई। 19 मई 2024 को दूसरे स्टोर का काम करवाने का बहाना कर पूजा और एक लड़की को साथ लेकर वह पर्चा बांटने के लिए सोनारी गया और वापसी के समय पीएम मॉल लाकर छोड़ दिया।
करीब 2 घंटे बाद वह वहां पहुंचा और मूवी देखने की बात कहकर उन्हें अंदर ले गया। यहां वह पूजा के साथ गलत हरकत करने लगा तो पूजा ने विरोध किया। इसपर सोहन सिंह ने यह कह कर धमकी दी कि काम करना है तो मुझे खुश करना होगा नहीं तो काम से भगा देंगे। उसके बाद वह उन्हें खाना खिलाने के लिए एक रेस्टोरेंट ले गया। रेस्टोरेंट के ऊपर फ्लोर पर स्पा होता है।आरोप है कि वहां जाकर फिर वह उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। लड़की ने सख्ती से विरोध किया तो स्टोर मालिक दोनों को वापस स्टोर वापस ले गया। वहां पूजा ने सारी बात सपने सहकर्मियों को बताई तो सभी ने यही कहा कि वह उनलोगों के साथ भी ऐसा कर चुका है। इसके बाद आक्रोशित सभी लड़कियों ने दुकान के बाहर हंगामा किया और इसकी सूचना आजसू युवा मोर्चा के जिला प्रभारी हेमंत पाठक को दी। सूचना मिलते ही हेमंत पाठक अपने समर्थकों के साथ स्थल पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद वे सभी को साथ लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एसएसपी को मामले से अवगत कराया।
हेमंत पाठक ने कहा इस तरह की घटना अमानवीय है। एक मालिक के द्वारा गरीब लड़कियों को नौकरी के बहाने से अपने स्टोर में रखकर उनके साथ गलत हरकत किया जाता है। वह लड़कियों को सेक्सुअल ह्रासमेंट करता है। ऐसे लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी होनी चाहिए। कहा कि जब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक एफआर स्टोर को आजसू युवा मोर्चा खुलने नहीं देगा।
इस दौरान हेमंत पाठक, साकेत सरकार, रोहित यादव, राजेश कुमार, प्रद्युम्न नामता, पूजा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, प्रियंका कुमारी, शोभा कुमारी, अन्नु कुमारी इत्यादि उपस्थित थीं।