K. Durga Rao
चांडिल: बामनी नदी स्थित मुक्ति धाम में श्री श्याम सेवा समिति, चांडिल के द्वारा करीब 1.25 हजार की लागत से टीन के दो शवदाह शेड का रविवार को जीर्णोद्धार कार्य शुरू कर दिया गया है। एक सप्ताह के भीतर जीर्णोद्धार का काम पूरा हो जायेगा। वहीं समिति द्वारा मुक्ति धाम का रंग रोगन एवं साफ-सफाई का काम भी कराया जायेगा। दो वर्ष पूर्व करीब 14 लाख की लागत से बामनी नदी में मुक्ति धाम एवं शवदाह शेड का निर्माण कराया गया था।
उक्त स्थल पर शवदाह शेड नहीं रहने से बारिश में शव का अंतिम संस्कार करने के लिए बारिश के थमने का इंतजार करना पड़ता था। समिति ने बताया कि आने वाले समय में एक और क्रंक्रीट शवदाह शेड का निर्माण तथा सोलर लाईट लगाया जाएगा। समिति ने चांडिल के आम लोगों से मुक्ति धाम को स्वच्छ रखने में सहयोग करने तथा स्थल परिसर में शराब का सेवन न करने की अपील की है। मुक्ति धाम को स्वच्छ और साफ सुथरा रखने के लिए सभी को जिम्मेदारी पूर्वक आगे होना होगा तभी यह स्वच्छ रहेगा। ज्ञात हो कि पूरे चांडिल क्षेत्र का यह एकमात्र मुक्ति धाम स्थल है।