Mohit Kumar
दुमकाः चुनाव के मैदान में कोई रिश्ता नहीं होता, सीता सोरेन घर में भाभी हैं, चुनावी मैदान में विरोधी दल भाजपा की प्रत्याशी हैं। उक्त बातें खिजुरिया स्थित आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री सह झामुमो से दुमका विधायक बसंत सोरेन ने कही। उन्होंने कहा कि सीता सोरेन घर में भाभी हैं। चुनावी मैदान में सीता सोरेन भाजपा की उम्मीदवार हैं।
बसंत सोरेन ने भाजपा उम्मीदवार सीता सोरेन के अपने पति स्व दुर्गा सोरेन की मौत की जांच के सवाल पर कहा कि इतने दिनों से मौत की सीबीआई जांच की मांग नहीं उठी। तीन बार से विधायक होते हुए सदन में मौत की सीबीआई जांच का सवाल नहीं उठाया। अब दूसरे दल में चले जाने के बाद स्व. दुर्गा सोरेन की मौत की सीबीआई जांच की मांग कहीं उनके मुंह से बोलवाया तो नहीं जा रहा है।
बसंत सोरेन ने कहा कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन जल्द रिहा होंगे और चुनावी बागडोर संभालेंगे। दुमका लोकसभा सीट पर झामुमो की जीत को नाक का सवाल बताते हुए बसंत सोरेन ने कहा कि हर हाल मे झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन की जीत होगी। सीता सोरेन को जीत के आर्शीवाद के सवाल पर झामुमो लोकसभा उम्मीदवार नलिन सोरेन ने कहा कि घर में चाचा-भतीजी का रिश्ता है। घर में आर्शीवाद बना रहेगा। चुनावी मैदान में सीता सोरेन केवल मात्र प्रतिद्वंदी हैं। कहा कि जनता झामुमो को भारी मतों से जीत दिलाने का काम करेगी।