जमशेदपुर में 134वें डूरंड कप ट्रॉफी का हुआ भव्य अनावरण

2 Min Read

जमशेदपुर : 134 वर्षों की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए डूरंड कप 2025 की ट्रॉफी का अनावरण समारोह एक्सएलआरआई सभागार, जमशेदपुर में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर झारखंड के राज्यपाल श्री सत्यपाल गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में और स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री श्री रामदास सोरेन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आयोजन भारतीय सशस्त्र सेनाओं द्वारा किया गया, जिसे झारखंड सरकार का समर्थन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में जमशेदपुर के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, एसएसपी पीयूष पांडेय, खेल निदेशक शेखर जमुआर, भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी, टाटा स्टील प्रतिनिधि, और बड़ी संख्या में खेलप्रेमी, प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस कर्मी मौजूद थे।

खेल, संस्कृति और राष्ट्र भावना का अद्भुत संगम

📌 राज्यपाल का संदेश:

“डूरंड कप जैसे आयोजनों से न केवल खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलता है, बल्कि युवा शक्ति को अनुशासन और टीम भावना के साथ राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का मौका भी मिलता है।”

📌 मंत्री रामदास सोरेन का वक्तव्य:
“राज्य सरकार की नई खेल नीति खिलाड़ियों के लिए संसाधनों और अवसरों को बढ़ाने की दिशा में मजबूत कदम है। ऐसे आयोजनों से झारखंड के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का मौका मिलेगा।”

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां:
देश की एकता और विविधता को समर्पित छऊ, संथाली, और पंजाबी भांगड़ा नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों को प्रतीकस्वरूप फुटबॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता की जानकारी:

📍 स्थान: जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जमशेदपुर

🗓️ तिथि: 24 जुलाई से 11 अगस्त 2025

🏟️ टीमें:

  • जमशेदपुर एफसी
  • इंडियन आर्मी एफटी
  • त्रिभुवन आर्मी एफसी (नेपाल)
  • 1 लद्दाख एफसी

7 और 8 जुलाई को शहर भर में ट्रॉफी टूर का आयोजन हो रहा है, जिसे लेकर शहर में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

Share This Article