इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी गणेश महाली की जीत को लेकर बनी रणनीति, बैठक में शामिल हुए झामुमो, कांग्रेस और राजद के नेता

2 Min Read

K. Durga Rao

कांड्रा : इंडिया गठबंधन के तहत झामुमो के टिकट पर सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी गणेश महाली की जीत सुनिश्चित करने को लेकर बुधवार को गम्हरिया स्थित होटल में बैठक आयोजित की गई। बैठक में इंडिया गठबंधन के साझा प्रत्याशी गणेश महाली की जीत को लेकर रणनीति तैयार की गई। गम्हरिया में आयोजित बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राजद जिला कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।

बैठक में चुनाव जीतने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया, जिसमें गठबंधन दल के नेताओं ने अपने विचार पेश किये। मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी गणेश महाली ने कहा कि महागठबंधन सरकार के 5 सालों की उपलब्धि के चलते जनता दोबारा बहुमूल्य वोट देकर जीताने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिला, वृद्ध, युवा, किशोरी सभी को समान रूप से अधिकार दिया है। आबुआ आवास से बेघर को घर दिया गया है। जबकि 2 लाख बिजली बिल माफी योजना का लाभ बड़ी संख्या में राज्य के लोगों को मिला है।

गणेश महाली ने दावा किया कि केवल सरायकेला विधानसभा नहीं बल्कि पूरे झारखंड में महागठबंधन की जीत होगी। बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार, राजद जिला अध्यक्ष संजय सिंह, झामुमो केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, लक्ष्मण टुडू, कृष्णा बास्के, रुद्र प्रताप महतो, अमृत महतो, गोपाल महतो, राजद महासचिव अर्जुन यादव, जगदीश महतो, मंगल माझी, राजेश गोप समेत अन्य मौजूद रहे।

Share This Article