जमशेदपुरः सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा 18वीं लोकसभा चुनाव के पश्चात केन्द्र सरकार के द्वारा पेश किये गये ‘यूनियन बजट-2024-25’ का सीधा प्रसारण का आयोजन चैंबर भवन में पूर्वाह्न 10.45 बजे से किया गया। इस दौरान काफी संख्या में वित्त एवं कर विशेषज्ञ उपस्थित रहे, जिन्होंने इस बजट से व्यापार, उद्योग एवं आम आदमी पर पड़ने वाले असर पर चर्चा कर अपनी राय दी। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।
मानद महासचिव ने बताया कि बजट में केन्द्र सरकार द्वारा पूर्वी भारत के राज्यों के विकास के लिये ‘‘पूर्वोदय भारत योजना’’ लेकर आई है, जो काफी अच्छा है। इसके अंतर्गत पूर्वी भारत में पड़ने वाले राज्य झारखंड, उड़ीसा, बिहार, पश्चिम बंगाल एवं आंध्र प्रदेश को फायदा होगा, लेकिन इस योजना के तहत केन्द्र सरकार बिहार, उड़ीसा तथा अन्य राज्यों की तरह झारखंड में क्या करने जा रही है, यह पूरी तरह दिखाई नहीं दे रहा है, जबकि झारखंड में भी नेचुरल ब्यूटी बहुत ज्यादा है। महासचिव ने कहा कि बजट में पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत कुछ शहरों में स्ट्रीट फूड वेंडर हब बनाने का प्रावधान है।
उपाध्यक्ष, वित्त एवं कराधान अधिवक्ता राजीव अग्रवाल ने बताया कि देश में लोकसभा चुनाव के पश्चात चैंबर भवन में आयोजित यूनियन बजट-24 के सीधा प्रसारण में व्यवसायियों एवं उद्यमियों को आमंत्रित किया गया था। जिन्होंने इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर अपने व्यवसाय एवं उद्योग पर पड़ने वाले असर के बारे में विषेशज्ञों से जानकारी हासिल की। इस दौरान बजट को व्यवसायी उद्यमियों के द्वारा भी सराहा गया और देश को विकसित भारत की ओर आगे ले जाने वाला बताया। उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार इस बजट में इनकम टैक्स के अंतर्गत जितने भी केस अपील में पेंडिंग है उनके समाधान के लिये ‘‘विवाद से विश्वास-2024’’ योजना लेकर आई है जो सराहनीय है।
उपाध्यक्ष, व्यापार एवं वाणिज्य अनिल मोदी ने कहा यह बजट आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने वाला एक सशक्त बजट है जिसमें MSME सेक्टर पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया गया। मुद्रा लोन की राशि को भी दस लाख से बढ़ाकर बीस लाख कर दिया गया है, जो सराहनीय कदम है।
उपाध्यक्ष, उद्योग पुनीत कांवटिया ने बताया कि बजट में इनोवेशन, रिसर्च, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, फॉरेन डायरेक्ट इन्वेंस्टमेंट पर सरकार के द्वारा ज्यादा ध्यान दिया गया है, जो देश की जीडीपी को बढ़ाएगा।
उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत एक करोड़ से ज्यादा घरों में सोलर प्लांट लगाने का प्रावधान किया गया है, जिसमें घरों में मु्फ्त बिजली हो पाएगी। इस योजना के पीछे सोलर प्लांट से संबंधित जितने व्यापार एवं उद्योग हैं उनको बढ़ावा मिलेगा।
सचिव, वित्त एवं कराधान अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया ने जानकारी दी कि इस बजट में पूंजीगत सामग्रियों पर कस्टम ड्यूटी को कम कर दिया गया है, जैसे मोबाईल फोन, मोबाईल फोन पार्टस, अर्थ मिनरल्स आदि। सोलर पैनल में उपयोग मे आने वाले पूंजीगत सामग्रियों को कस्टम ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है जो सराहनीय है।
सचिव भरत मकानी ने कहा कि रेलवे द्वारा 40 हजार ट्रेनों के डिब्बों को वंदे भारत के डिब्बों की तर्ज पर अपग्रेड करने का प्रावधान किया गया है, जिससे रेलवे से जुड़े जितने उद्योग और व्यापार हैं, उसमें आमूल-चूल परिवर्तन दिखने की संभावना है।
बजट में चर्चा के दौरान सचिव बिनोद शर्मा ने इस बजट को औद्योगिक हित वाला बताया।
कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि इस बजट में सीधे आम टैक्सदाताओं पर ध्यान न देकर पूरे देश के बारे में विस्तृत रूप से सोच विचारकर तैयार किया गया है। इसमें इनकम टैक्स रिअसेसमेंट के रिओपनिंग के पुर्ननिर्धारण की समय सीमा को बढ़ाकर तीन वर्ष कर दिया गया है जब डिस्प्यूट का मामला 50 लाख से उपर हो।
बजट पर चर्चा के दौरान पूर्व अध्यक्ष एवं कर विशेषज्ञ मुरलीधर केडिया ने कहा कि आयकर में नये टैक्स स्लैब से कर में राहत प्रदान की गई है। लॉंग टर्म कैपिटल गेन के सलाना छूट को एक लाख से बढ़ाकर एक लाख पच्चीस हजार किया गया है। बजट के दौरान कैपिटल गेन टैक्स में बढ़त के कारण शेयर बाजार में आज इसका असर दिखा परंतु यह असर शेयर बाजार बंद होने के समय वापस उस स्थिति में आ गया।
इस दौरान कार्यसमिति सदस्य सुमन नागेलिया ने कहा कि गोल्ड एवं सिल्वर में कस्टम ड्यूटी घटाने से इनके मूल्य कम होंगे, जिससे मध्यम वर्ग के लोगों को इसकी खरीदारी करने में आसानी होगी। महिलाओं के नाम से प्रोपर्टी के रजिस्ट्री पर स्टाम्प ड्यूटी कम या मुफ्त करने की योजना भी सराहनीय है। राज्य सरकारों को इसपर जल्द से जल्द अमल करना चाहिए।
इस दौरान पदाधिकारियो के अलावा प्रतीक अग्रवाल, भरत वसानी, सीए पीयूष गोयल, सतीश सिंह, बिनोद सरायवाला के अलावा काफी संख्या में व्यवसायी एवं उद्यमी उपस्थित थे, जिन्होंने अपनी राय दी।