अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई ने झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक आदित्य रंजन के बयान की भर्त्सना एवं निंदा की है। वायरल बयान में आदित्य रंजन द्वारा शिक्षकों को चप्पल पहनने पर उनकी पिटाई करने की बात कही गई है। वायरल वीडियो में आदित्य रंजन को चप्पल पहनकर आने वाले शिक्षकों को उन्ही की चप्पल से पीटने की धमकी देते हुए सुना जा सकता है। कहते हैं कि वे पहनने लायक ही नहीं रह जाएगा।
इसी तरह वायरल ऑडियो में फंड न होने पर शिक्षकों से अपने पैसे लगाकर काम करने को कहा जा रहा है। इसके लिए बाकायदा शिक्षकों को यह कहकर धमकाया जा रहा है कि ऐसा न करने पर संबंधित स्कूलों की तीन साल की ऑडिट करवा देंगे। साथ ही यह भी कहते हैं कि जो छोटे-छोटे यानी 2000, 5000 और 10 हजार के काम हैं, वे चूपचाप कर लीजिए। ऑडियों में यह कहते हुए साफ सुना जा सकता है कि पैसे कहीं से भी लाकर काम कीजिए, मुझे मतलब नहीं, लेकिन खराब परफॉर्मेंस होगा, तो ऑडिट करवाएंगे।
इसके लिए शिक्षकों को बाकायदा लिस्ट भी बनाकर दिया गया है और अपने पैसे खर्च कर काम करने को कहते हुए 2000 में 1800 और 1500 में 1400 यानी 90 परसेंट स्कोर करने को कहा गया है। ऐसा करने के बाद ही स्कूल की जरूरतें पूरी की जाएंगी। यानी कुल मिलाकर शिक्षकों को स्कूल में किसी चीज की जरूरत है तो सरकार फंड नहीं देगी, शिक्षकों को अपने स्तर से करना होगा और वे न करें, तो उन्हें ऑडिट कराने की धमकी दी जा रही है।
संघ ने कहा कि वायरल ऑडियो एवं वीडियो दोनों में जिस प्रकार की अपमानजनक एवं शिक्षक की गरिमा के विरुद्ध असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया है, वह घोर निंदनीय है और यह दर्शाता है कि राज्य की नौकरशाही शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने पर किस कदर तुली हुई है। परियोजना निदेशक के दो-तीन वीडियो वायरल हुए हैं। वह शिक्षकों के प्रति दुराग्रहपूर्ण एवं अपमानजनक टिप्पणियों से भरे हुए हैं। परियोजना निदेशक के इस अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में आंदोलनात्मक कार्यक्रम के तहत पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी शिक्षक कल 27 जुलाई को हवाई चप्पल पहनकर विद्यालय जाएंगे और जब तक परियोजना निदेशक द्वारा माफी नहीं मांगी जाती, सभी इस अभियान को पूर्ण सहयोग देंगे।
इसी कार्यक्रम को सफल करने के उद्देश्य से आज भी जिले के विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित सैकड़ों शिक्षकों ने अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वन पर खाली पैर रह कर विरोध प्रदर्शन किया। कल सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं चप्पल पहनकर विद्यालय जाएंगी एवं पठन-पाठन कार्य करेंगी। वरीय शिक्षक नेता सुनील कुमार, जिला अध्यक्ष शिव शंकर पोलाई, जिला महासचिव सरोज कुमार लेंका, संजय कुमार, अनिल प्रसाद, संजय कुमार केसरी, माधिया सोरेन, सुधांशु शेखर बेरा, ओम प्रकाश सिंह आदि ने जिले के सभी शिक्षकों को उक्त निर्देश का पालन करते हुए अपनी चट्टानी एकता प्रदर्शित करने की अपील की है।