K. Durga Rao
चांडिल: अनुमंडल के कपाली ओपी अंतर्गत गुरुवार को एक जमीन विवाद के मामले को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए। ताजा मामला कपाली के हासाडुंगरी टोला वनघर का है, जहां एक जमीन पर निर्माण कार्य का पुरजोर विरोध किया जा रहा है। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक इस जमीन का फैसला न्यायालय में विचाराधीन है, तब तक यहां पर किसी प्रकार का कोई निर्माण कार्य करने नहीं दिया जाएगा। मामले की पूरी जानकारी देते हुए शंकर कुंभकार ने बताया कि बीते कुछ दिनों से यहां के भू माफिया जबरन विवादित जमीन पर कार्य करने पर उतारू हैं। वहीं इस कार्य का विरोध करने पर फोन, कॉल और घर आकर काम रोकने पर डराया धमकाया जा रहा है। इसे लेकर कपाली ओपी में शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं अंजली कुंभकार ने बताया कि विगत दिनों यहां भू माफिया द्वारा जबरन जेसीबी चलाकर जमीन को समतल किया गया है, जिसकी आज घेराबंदी की जा रही थी, इसी क्रम में हमलोगों ने विरोध किया तो वे भाग खड़े हुए।
वहीं दूसरे पक्ष के झुनीबाला महतो उर्फ झुनी महताइन मामले को लेकर कपाली ओपी पहुंची, जहां उन्होंने बताया कि उक्त जमीन पर आपसी समझौता के पश्चात ही निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसका लेखा जोखा मेरे पास है। उन्होंने कहा कि विश्वंभर कुंभकार के वंशजों के साथ बीते 3 दिसंबर को एक बैठक कर लिखित रूप से आपसी समझौता कर लिया गया है। इसमें विवाद जैसी कोई बात नहीं है। वहीं झुनीबाला महतो ने कहा कि उनके पिता स्व. भीम महतो ने कुल 74 कट्ठा जमीन को विश्वंभर कुमार के पूर्वजों को खेती बाड़ी करने हेतु दिया गया था, जिसे आज वे हथियाने के लिए अड़चन लगा रहे हैं।
वहीं मामले को लेकर कपाली ओपी प्रभारी ने बताया कि हासाडुंगरी क्षेत्र में एक जमीन विवाद का मामला सामने आया है, जिसपर त्वरित संज्ञान लेते हुए निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। वहीं मामले की उच्चस्तरीय जांच हेतु वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया है। उक्त मामले में वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।