K. Durga Rao
चांडिल: मईयां सम्मान यात्रा बुधवार को पूर्वी सिंहभूम के बोड़ाम होते हुए ईचागढ़ विधानसभा पंहुची। यात्रा के दौरान ईचागढ़ विधानसभा के रघुनाथपुर स्थित नीमडीह ब्लॉक के समीप मैदान तथा कटिया स्थित चांडिल ब्लॉक के समीप दो जनसभा का अयोजन किया गया। दरअसल शुक्रवार को मईयां सम्मान यात्रा कार्यक्रम के तहत झारखंड की मंत्री बेबी देवी और सांसद जोबा मांझी के साथ विधायक कल्पना सोरेन भ्रमण पर निकली हैं। इस यात्रा के दौरान मंत्री रामदास सोरेन, विधायक मंगल कालिंदी, समीर मोहंती भी साथ-साथ भ्रमण कर रहे हैं।
यात्रा के दौरान मईयां सम्मान योजना पर चर्चा करने के साथ-साथ लोगों को संबोधित करते हुए गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन को जेल भेजने वालों को सबक सिखाने का समय आ गया है। जहां चांडिल ब्लॉक स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित मईयां सम्मान सभा कार्यक्रम को कल्पना सोरेन ने संबोधित करते हुए कहा कि मईयां सम्मान योजना के तहत झारखंड की बेटियों, बहनों और माता को सम्मान देने का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने काम किया है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने झारखंड के विकास के लिए जो कार्य किया है वह अपने आप में मिसाल है। परंतु विपक्ष के नेता इस समय झारखंड का दौरा कर आप लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड के विकास में जो लोग बाधक हैं, उन लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में भेज कर झारखंड के विकास को बाधित करने का कार्य किया था। अब समय आ गया है कि ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाए।
वहीं सभा को महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी देवी ने उक्त योजना के लाभुकों से कहा सरकार की ओर से मिल रही सभी योजना का भरपूर लाभ उठाएं। वहीं ईचागढ़ विधायक सबिता महतो ने विपक्ष के छलावा से दूर रहकर आगामी विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में ऐसी और कई जनकल्याणकारी योजनाओं की सौगात आपलोगों को मिलने वाली है, केवल विपक्ष से बचे रहिए।
मौके पर सीएम के मामा सह झामुमो नेता गुरूचरण किस्कू, चारूचांद किस्कू, राजू गिरी, मोहन कर्मकार, जिला परिषद सदस्य सबिता मार्डी, पिंकी लायेक आदि मंच पर उपस्थित रहीं।