K. Durga Rao
चांडिल : गुरु पूर्णिमा एवं मारवाड़ी युवा मंच चांडिल नगर शाखा के अध्यक्ष संजय चौधरी के जन्मदिन के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, चांडिल नगर शाखा को मिले ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का पूजा अर्चना कर समाज को समर्पित किया गया। जानकारी के अनुसार यह उपकरण पारंपरिक ऑक्सीजन सिलेंडर की भांति काम करता है। इसे बार-बार रिफिल नहीं करना पड़ता, साथ ही इससे उच्च क्वालिटी का ऑक्सीजन मरीज को दिया जाता है।
युवा मंच के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि समाज में किसी को भी ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर, मारवाड़ी युवा मंच उनकी सेवा के लिए तत्पर रहेगा। इससे मरीज को समय पर ऑक्सीजन मिल सकेगा और उनकी जान बचाई जा सकेगी। विगत दिनों सरायकेला में आयोजित हुए झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के मंडलीय सभा में प्रांतीय उपाध्यक्ष हर्ष सुल्तानिया ने चांडिल शाखा अध्यक्ष संजय चौधरी को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हस्तांतरित किया। यह उपकरण ओड़िशा प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष पराग अग्रवाल के द्वारा प्रदत है।
मौके पर कला भवन के सह संयोजक दुर्गा चौधरी, नीलकमल पसारी, गौरव बगड़िया, मयंक बगड़िया, निकिता जालान, रोहित चौधरी, रौनक बगड़िया, मोंटी चौधरी, अश्विनी शर्मा, श्याम बगड़िया, सुभाष शर्मा, हर्षित शर्मा सहित काफी संख्या मे मंच के सदस्य उपस्थित थे।