Mohit Kumar
दुमका : ज़िले के गोपीकांदर प्रखंड के खरौनी पंचायत के अंतर्गत नामोडीह के पहाड़िया टोला को सालदाहा सड़क से जोड़ने वाली एक मात्र सड़क की स्थित पूरी तरह खस्ताहाल है। करीब दो किलोमीटर लंबी यह सड़क बहुत ही जर्जर स्थिति में है। इसी मार्ग से खिलौड़ी, बेलबोनी, हीरूडीह, चिचोड़ो गांव के ग्रामीण भी आना-जाना करते है। ग्रामीणों का कहना है कि करीब 20 वर्ष पूर्व सरकार के द्वारा सड़क बनाया गया था। उसके बाद सड़क की एक बार भी मरम्मत नहीं की गई। इस कारण सड़क काफी जर्जर हो गया है, बड़े-बड़े चिप्स, बोल्डर निकलकर बाहर आ गए हैं। कई जगहों पर गड्डे बन गए हैं, जिस कारण मोटर साइकिल और अन्य वाहन चलाना तो दूर की बात ग्रामीणों को पैदल चलने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
बच्चों को स्कूल आने जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क जर्जर होने के कारण एंबुलेंस चालक भी नहीं आना चाहते हैं। इस कारण मरीजों, गर्भवति महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि वे सड़क मरम्मत के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी आवेदन दे चुके हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। ग्रामीणों ने सरकार, प्रशासन, जन प्रतिनिधियों से सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत करवाने की मांग की है।
इस मौके पर दुर्गा देहरी, भुगेन गृही, अर्जुन देहरी, राज किशोर देहरी, पवन कुमार देहरी, अरुण देहरी, कमल देहरी, बुधनी महारानी, सोनामुनि महारानी, कुमारी, लालमुनि महारानी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।