K. Durga Rao
चांडिल: प्रखंड क्षेत्र के रुदिया पंचायत अंतर्गत दालग्राम में रविवार को हरि मंदिर के निकट स्थित ग्राम देवता की ग्रामवासियों ने पूजा अर्चना की। इस मौके पर गांव के समस्त ग्रामीण पूजा स्थल पर उपस्थित रहे। बताया जाता है कि गांव में सुख शांति समृद्धि के लिए प्रत्येक वर्ष ग्राम देवता की पूजा की जाती है, जिसमें ग्राम देवता को बकरे की बलि चढ़ाई जाती है। यह पूजा ग्राम वासियों के धान रोपाई से पूर्व की जाती है।
ऐसी मान्यता है कि यह पूजा करने से अच्छी बारिश व अच्छी फसल होने की संभावना रहती है। वहीं पुजारी चंदन सिंह लाया ने बताया कि ग्राम पूजा करीब डेढ़ सौ साल पूर्व से की जा रही है। खेती करने वाले लोगों के लिए यह पूजा बेहद महत्व रखता है।
ऐसी मान्यता है कि जो भी किसान खेती करते हैं, वे खेती से पूर्व ग्राम देवता को पूजा आराधना करते हैं। ऐसी भी मान्यता है कि जो भी भक्त इस पूजा के दौरान श्रद्धा भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर जो भी मन्नतें मांगते हैं, वह पूर्ण रूप से पूरी होती है और पूरे होने पर भोग प्रसाद के रूप में लडडू चूड़ा गुड़ फल फूल इत्यादि चढ़ाते हैं, वहीं बकरे की बली भी दी जाती है।