K.Durga Rao
चांडिल: अनुमंडल के कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ओड़िया में रविवार को एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फुटबॉल प्रतियोगिता में अतिथि के तौर पर निवर्तमान विधायक सविता महतो की पुत्री स्नेहा महतो शामिल हुईं। इस दौरान कमेटी के सदस्यों द्वारा स्नेहा महतो को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
स्नेहा महतो ने फुटबॉल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया। खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए स्नेहा महतो ने कहा स्थानीय फुटबॉल खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नही है। खिलाड़ी मन लगाकर खेल को खेलें निश्चय ही लक्ष्य की प्राप्ति होगी। इस अवसर पर काबलु महतो, इंद्रजीत महतो, नव किशोर हांसदा, धीरज महतो, टिंकू महतो, राहुल वर्मा आदि काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।