Mohit Kumar
दुमका: सूर्योपासना के महापर्व छठ को लेकर बासुकीनाथ धाम स्थित पवित्र शिवगंगा तालाब में भारी संख्या में छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया। छठ पर्व को लेकर शिवगंगा घाट को पूरी तरह से विद्युत सज्जा से सुसज्जित किया गया था। शिवगंगा के चारों ओर बेरीकेटिंग की गई है। इस दौरान छठ घाटों पर पहुंचीं छठ व्रतियों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। लोक आस्था के इस महापर्व में समाजसेवियों ने भी सेवा भाव से अपना योगदान दिया।