- जो खाकी में किया अब खादी में करेंगेः सुप्रिया श्रीनेत
- शासक बनाम जनसेवक की लड़ाई है, जनता को निर्णय करना हैः सचिन
जमशेदपुरः पूर्वी से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार के प्रचार के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक पार्टी के महासचिव सचिन पायलट और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने रोड शो कर लोगों से डॉ. अजय कुमार के पक्ष में वोट करने की अपील की। सबसे पहले सचिन पायलट, सुप्रिया श्रीनेत और डॉ. अजय कुमार ने धरती आबा बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर झारखंड से बीजेपी का सफाया करने का संकल्प लिया।
रोड शो साकची गोलचक्कर से गुजरते हुए स्टेट माइल रोड के रास्ते रामलील मैदान, भालूबासा चौक, एग्रीको चौक, गोलमुरी होते हुए आरडीटाटा चौक फिर काशीडीह चौक से गुजरते हुए जेएनएसी चौक पर रोड शो सभा में तब्दील हो गया। इस दौरान आगे आगे हजारों की संख्या में बाइक सवार चल रहे थे। पूरे रास्ते लोगों ने सचिन पायलट, सुप्रिया श्रीनेत औऱ डॉ. अजय का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया वहीं नेताओं ने लोगों का अभिवादन स्वीकार कर डॉ. अजय के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान राहुल गांधी जिंदाबाद, सचिन पायलट जिंदाबाद, सुप्रिया श्रीनेत और डॉ. अजय जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगते रहे। रोड शो के दौरान कई जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का स्वागत व अभिनंदन किया।
साकची गुरुद्वारा में सिख समाज ने किया सचिन पायलट का स्वागत
रोड शो के दौरान सचिन पायलट, सुप्रिया श्रीनेत औऱ डॉ. अजय ने दरबार साहिब में माथा टेका। इस दौरान सिख समाज द्वारा नेताओं को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया।
डॉ. अजय ने जो काम खाकी में किया था अब वो काम खादी में करेंगेः सुप्रिया
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मंगलवार को रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय ने जमशेदपुर के एसपी रहते जिस प्रकार अपराध को खत्म किया था अगर आपने समर्थन दिया तो अब वो खादी में जमशेदपुर से एक परिवार के आंतक और भय को समाप्त कर सुरक्षित एवं विकसित जमशेदपुर के आपके सपने को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी की जनता को डर और आतंक के साये से बाहर निकालने के लिए डॉ अजय कुमार चुनावी मैदान मे हैं। एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री सह ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास के परिवार का आतंक है तो दूसरी और इसपर लगाम लगाने वाले प्रत्याशी डॉ अजय कुमार हैं, वो निडर हैं निर्भिक हैं। जहां खाकी वर्दी मे रहकर उन्होने जनता को आतंक से मुक्ति दिलाई थी वहीं अब खादी मे वे जनसेवा कर रहे हैं। उन्होने कहा की डॉ अजय कुमार विधायक बनकर नहीं बल्कि जनसेवक बनकर जनसेवा की भाव रखते हैं। वे शिक्षा, स्वास्थ और चहुंमुखी विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव मे उतरे हैं। उनके पास विजन भी है और मिशन भी, साथ ही कहा कि आईपीएस के पद पर रहकर उन्होंने जमशेदपुर में काम किया है और जमशेदपुर पूर्वी से भय और आतंक को दूर करने मे डॉ अजय कुमार सक्षम हैं।
शासक बनाम जनसेवक की लड़ाई है, जनता को तय करना हैः सचिन
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट ने कहा की यह लड़ाई शासक (राजा) बनाम जनसेवक के बीच है। एक परिवार जो जमशेदपुर की जनता को अपनी प्रजा समझता है, उसका मानना है कि वो जो आदेश देगा वही जनता मानेगी। एक परिवार जो लगातार 25 वर्षों जनता का शोषण करता रहा है, वहीं दूसरी ओर डॉ. अजय कुमार हैं, जो आम लोगों के दुख सुख में हमेशा खड़े रहते हैं। उन्होंने लोगों का हमेशा साथ निभाया है। जनता को तय करना है कि उन्हें एक शिक्षित ईमानदार नेता चाहिए या आतंक भय फैलाने वाला परिवार। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार के भेद भाव की नीति पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने झारखंड केसाथ अन्याय किया है। लगभग 1.72 लाख करोड़ रुपये झारखंड सरकार का केंद्र के पास बकाया हैं। यदि वो फंड राज्य को मिलता तो निश्चित रुप से विकास के काम होते। केंद्र सरकार जिस प्रकार की सरकारी एंजेसियों का दूरुपयोग कर रही है, वो जगजाहिर है।
सचिन ने कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रति झारखंड की जनता का विश्वास और बढ़ा है, विगत पांच वर्षो मे इंडिया गठबंधन ने जनता के हित मे कई एक कार्य किये हैं। वहीं भाजपा के ऊपर टिप्पणी करते हुए कहा कि चुनाव के वक्त भाजपा को एनआरसी, मंदिर और गौ माता याद आती है। इनको किसान, खाद, शिक्षा, गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दे याद नहीं रहते हैं। भाजपा के घमंड को देश की जनता ने विगत लोकसभा चुनाव मे ही चकनाचूर कर दिया था, राज्य की जनता केंद्र सरकार और भाजपा से नाराज है और इसका जवाब जनता इवीएम में बटन दबाकर देगी।