K. Durga Rao
चांडिल: अनुमंडल क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत तामुलिया के केला बागान निवासी दीपक कुमार की गर्भवती पत्नी ने अपने घर पर ही गमछे के सहारे बंद कमरे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घरवालों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी और आनन फानन में महिला को फंदे से उतारकर ब्रह्मानंद अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाते ही कपाली पुलिस अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेजवाया और मामले की छानबीन में जुट गई।
वहीं मामले को लेकर मृतक नेहा कुमारी के भाई आशुतोष कुमार का कहना है कि उनकी दीदी नेहा कुमारी की शादी इसी वर्ष जनवरी माह में हुई थी। मृतक के भाई का कहना है कि उनकी दीदी तीन माह से गर्भावस्था में थी। शादी के बाद से मृतका के ससुरवाले उसे दहेज के एवज में एक बुलेट मोटरसाइकिल मांग रहे थे। बुलेट न दे पाने के कारण उसे हमेशा मानसिक तथा शारीरिक रूप से ससुरवालों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। मामला गुरुवार दोपहर 2 से 3 बजे के बीच की है। मृतका ने अंतिम बार अपनी बहन से 12:44 बजे बात की थी, उसके बाद उसी दिन 2:32 मिनट में मृतका के मायके वालों को सीधे उसके मौत की खबर आई।
वहीं मामले को लेकर कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि मृतका के भाई के लिखित शिकायत के आधार पर मृतका के पति सहित उनके ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया ह, जिसके आधार पर आगे कार्रवाई होगी।