K. Durga Rao
चांडिल : ईचागढ़ विधानसभा से तीन बार के विधायक रहे अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चांडिल अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिला करने के बाद अरविन्द सिंह अपने समर्थकों के साथ रैली की शक्ल में चौका थाना के समीप टूईडुंगरी फुटबॉल मैदान पहुंचे, जहां चुनावी सभा में अपने नेता को सुनने जुटे हजारों समर्थकों को भीड़ को संबोधित किया। इस दौरान उनके समर्थक भी जोश से लबरेज होकर जयकारे लगा रहे थे।
इस मौके पर निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कहा कि वे पिछले 35 सालों से ईचागढ़ विधानसभा के लोगों की सेवा कर रहे हैं। 1994 में डायरिया के प्रकोप से निपटने के लिए डॉक्टरों की फौज लगा दी थी। आगे उन्होंने कहा कि टीकर की पुल की बात हो या विधानसभा के किसी अन्य पुल-पुलिया की सभी को बनाने का काम किया।
उन्होंने कहा कि आज दूसरी पार्टी के लोग बाहरी और भीतरी की बात करते हैं। जनता को यह समझने की जरूरत है कि उनके दुख-दर्द में कौन शरीक होता है। विधायक बनने के बाद मैंने सबसे पहले टीकर के पुल सहित पूरे विधानसभा में छोटे-बड़े 30 से भी ज्यादा पुल-पुलिया को बनवाया। मौके पर शंकर गोराई, मनोज सिंह, भीम सिंह मुंडा, नवीन पसारी विवेक गोप, देव गोराई आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।