K. Durga Rao
कांड्रा : सरायकेला ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने जिले के सभी दुर्घटना डेंजर जोन में स्पीड ब्रेकर बोर्ड लगाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत शनिवार को मुड़िया के पास पुलिस लाइन के सामने सरायकेला-कांड्रा पर स्पीड ब्रेकर बोर्ड लगाया गया। स्पीड ब्रेक बोर्ड लगाने के दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में दुगनी से लेकर कांड्रा तक दुर्घटना डेंजर जोन में स्पीड ब्रेकर बोर्ड लगाया जाएगा।
इसका शुभारंभ पुलिस लाइन के सामने से किया गया है। उन्होंने बताया कि इस निर्णय के तहत सरायकेला-खरसावां जिला अन्य दुर्घटना डेंजर जोन में भी स्पीड ब्रेकर बोर्ड लगाया जाएगा, ताकि जिले में सड़क दुर्घटना न हो। उन्होंने लोगों से एवं भारी वाहनों के चालकों से अपील की है कि यातायात नियम के अनुसार वाहनों का परिचालन करें और जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन करने में ट्रैफिक पुलिस को सहयोग प्रदान करें।