Sanjay Sharma
जमशेदपुर: पश्चिम बंगाल के हावड़ा से मुंबई जाने वाली ट्रेन संख्या-12810 चक्रधरपुर के पास बेपटरी हो गई। घटना मंगलवार अहले सुबह लगभग 4.10 की बतायी जा रही है। इस दुर्घटना में ट्रेन की 16 बोगियां पटरी से उतर गई, जिससे अफरा तफरी मच गयी। इस दुर्घटना में दो यात्रियों के मौत की खबर है, जबकि घायलों की संख्या 150 के करीब बताई जा रही है। इस दुर्घटना के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई के रूट में बदलाव किए गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल रेलवे के द्वारा राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। बचाव टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है।
इस दुर्घटना को लेकर रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। टाटानगर में 06572290324, चक्रधरपुर में 06587238072, राउरकेला में 06612501072, 06612500244 और हावड़ा में 9433357920 और 03326382217 पर संपर्क कर लोग जानकारी ले सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक यह घटना हावड़ा-मुंबई रेल लाइन पर चक्रधरपुर के पास मोल संख्या 219 के पास हुई है। बताया जाता है कि दो दिन पहले यहां एक मालगाड़ी बेपटरी हुई थी। उसके वैगन ट्रैक पर ही थी। दूसरे ट्रैक से आ रही हावड़ा-मुंबई मेल ट्रैक पर पड़े वैगन से टकरा गई। दुर्घटना में कुछ बोगियां बेपटरी हो गईं। ट्रेन के बेपटरी होते ही स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते रेलवे महकमा सक्रिय हुआ। दुर्घटना की सूचना पर सरायकेला खरसावां पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत मौके पर पहुंचे। उनके साथ कपाली, सरायकेला, गम्हरिया और आदित्यपुर थाना प्रभारी सहित पुलिस बल भी मौजूद रही।
ये ट्रेनें हुईं रद्द
22861 हावडा-कांटाबाजी एक्सप्रेस
08015/18019 खड़गपुर-धनबाद एक्सप्रेस
12021/12022 हावड़ा-बड़बिल एक्सप्रेस
इन ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट
18114 बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस को राउरकेला में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस को चक्रधरपुर में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
18011 हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस को आगरा में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरंतो
12130 हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस
18005 हावड़ा-जेडीबी
12834 हावड़ा- अहमदाबाद
18029 एलटीटी-शालीमार
12859 सीएसएमटी- हावड़ा
12833 अहमदाबाद- हावड़ा