Train Schedule Alert : अगस्त में रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, टाटानगर के यात्रियों को होगी भारी परेशानी

2 Min Read
  • सफर की तैयारी से पहले चेक करें अपनी ट्रेन का स्टेटस

जमशेदपुर: अगस्त का महीना टाटानगर रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए चुनौतियां लेकर आ रहा है। रेलवे ने ट्रैक मरम्मत और नई लाइनों के निर्माण को देखते हुए कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है।

ट्रैक मरम्मत और लाइन जोड़ने के कारण बदलाव

छत्तीसगढ़ के किरोड़ीमलनगर में चौथी लाइन और उत्तर प्रदेश के मथुरा में तीसरी लाइन जोड़ने का कार्य जारी है। इसके चलते संबंधित रेलखंडों में लाइन ब्लॉक रहेगा।

रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनें

  • टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस – 23 से 26 अगस्त तक रद्द
  • संत्रागाछी-पुणे एक्सप्रेस – 23 व 25 अगस्त को रद्द
  • हावड़ा-मुंबई मेल और हावड़ा-सीएसटीएम सुपरफास्ट – 22 व 24 अगस्त को बंद
  • उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस – 23 व 24 अगस्त को रद्द
  • पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस – 27 व 29 अगस्त को नहीं चलेगी
  • शालीमार-मुंबई एक्सप्रेस – 23 से 28 अगस्त के बीच कई बार रद्द
  • उत्कल एक्सप्रेस (ऋषिकेश-पुरी) – 1 व 2 अगस्त को रद्द
  • पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस – 31 जुलाई को नहीं चलेगी

लोकल और अन्य सेवाओं पर असर

  • 9 से 25 अगस्त तक लोटापहाड़ स्टेशन पर ट्रैक ब्लॉक
  • टाटानगर-राउरकेला मेमू और टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस भी प्रभावित
  • हटिया-टाटा एक्सप्रेस, हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी,
    बरकाकाना-टाटा मेमू – 26 जुलाई, 29 जुलाई व 2 अगस्त को बाधित रहेंगी

रेलवे की अपील

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति की जांच जरूर करें और जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक यात्रा साधनों का उपयोग करें।

Share This Article