K. Durga Rao
चांडिल: अनुमंडल क्षेत्र के आसनबानी पंचायत अंतर्गत रामगढ़ के टीएलएस ओल इतुन आसड़ा रामगढ़ में आगामी 23 मई 2024 को वैशाख पूर्णिमा के शुभ अवसर पर संथाली भाषा के जनक गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्म के 119वीं जयंती समारोह का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित करेगी। उक्त कार्यक्रम की जानकारी पराणिक बाबा बद्रीनाथ मार्डी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामगढ़ परिसर में संवाददाता सम्मेलन के क्रम में दी।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त कार्यक्रम में सभी कार्य आदिवासी रीति रिवाज से संपन्न होंगे। जयंती के समारोह में चांडिल सहित आसपास कई ग्रामीण अपने पारंपरिक परिधान के साथ उक्त स्थल पर उपस्थित रहेंगे। संवाददाता सम्मेलन के मौके पर बाबूलाल सोरेन, डॉ. सत्यनारायण मुर्मू, बाबूराम सोरन, हरेंद्र टुडु, रतन मार्डी, रवि मुर्मू सत्यरंजन सोरेन उपस्थित थे।