K. Durga Rao
सरायकेला : सरायकेला में उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास जी की पुण्यतिथि पर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने सरायकेला पाठागार स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि पंडित गोपबंधु दास जी के अवदानों को भुलाना मुश्किल है, जिन्होंने जनकल्याण के लिए अनेकों काम किए और उड़ीसा के विभिन्न अंचलों को संगठित करने का काम किया।
पंडित गोपबंधु दास के अवदानों को किया याद
मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि पंडित गोपबंधु दास जी जैसे महापुरुष का जन्म समाज के कल्याण के लिए सदियों में कभी-कभार होता है। उनकी पुण्यतिथि तभी सार्थक होगी जब हम उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने का प्रण लेंगे। उन्होंने सुझाव दिया कि सरायकेला में उड़िया बच्चों के लिए ओड़िया वर्णबोध शिक्षा का एक विशेष कार्यक्रम चलाने के लिए प्रयास किया जाना चाहिए।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर चिरंजीव महापात्र, राकेश कवि, डिब्रू साहू, देव प्रसन्न सारंगी, पूर्णो परीक्षा, बादल दोरगो, गणेश मोहंती, नील माधव, भोल मणि ज्योतिषी आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।