K. Durga Rao
खरसावां : बुरूडीह स्थित बंद अभिजीत प्लांट से स्क्रैप चोरी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्क्रैप लोड एक पिकअप वैन को जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते रात खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार को एक स्क्रैप लोड पिकअप वैन के चोरी कर निकलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और छापेमारी कर ट्रक को जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मामले में आरोपी बुरुडीह निवासी जगदीश पात्रो और लक्ष्मण मांझी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने चार मोबाइल फोन, एक हीरो होंडा पैशन प्रो मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। वहीं इनकी निशानदेही पर असुरा गांव में छुपा कर रखे गए स्क्रैप लोड पिकअप वैन को भी बरामद किया गया है।