K. Durga Rao
कांड्रा : कांड्रा स्थित एसकेजी मैदान में दो दिवसीय स्व. सिलु कालिंदी मेमोरियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्व. सिलु कालिंदी की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर आयोजित प्रतियोगिता में16 टीमों का नॉकआउट मुकाबला हुआ। कांड्रा क्रिकेट क्लब द्वारा अमलगम स्टील पावर लिमिटेड के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन गुब्बारा उड़ाकर किया गया।
इसमें मुख्य अतिथि के रूप में अमलगम स्टील पावर लिमिटेड के वरीय पदाधिकारी बसंत कुमार, तेजपाल सिंह, टूर्नामेंट के मुख्य संरक्षक सुधीर चंद्र महतो, लालबाबू महतो, होनी सिंह मुंडा के साथ ही अतिथि के रूप में राम महतो, विजय महतो, बप्पा पात्रो, दिलीप दे, मनीष प्रसाद, वीरू घटवारी, पंचानन महतो, प्रकाश कुमार राजू, राजकिशोर महतो और कांड्रा क्रिकेट क्लब के गिरीश वार्ष्णेय, विक्की रजक, मिहीर प्रमाणिक, नीरज सिंह अजय, शक्ति, नीलू इत्यादि सदस्य मौजूद थे।