जमशेदपुर : शहर में गुरुवार को दो अलग-अलग आत्महत्या की घटनाओं ने सभी को स्तब्ध कर दिया। एक ओर मणिपाल मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी, वहीं दूसरी ओर टेल्को मंडल बस्ती में एक ऑटो चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मणिपाल मेडिकल कॉलेज में छात्र ने किया सुसाइड

बारीडीह स्थित मणिपाल मेडिकल कॉलेज के तृतीय वर्ष के छात्र दिव्यांशु पांडे (निवासी: समस्तीपुर, बिहार) ने हॉस्टल के कमरे में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सहपाठियों ने उन्हें तुरंत टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही आपातकालीन प्रयास किए गए, लेकिन छात्र को बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद कैंपस में शोक का माहौल है और छात्र आत्महत्या के कारण को लेकर हैरान हैं।
ऑटो चालक ने फांसी लगाकर दी जान
टेल्को थाना क्षेत्र के मंडल बस्ती में 34 वर्षीय जय सिंह ने मानसिक तनाव के चलते अपने कमरे में फांसी लगा ली। दरवाजा तोड़ने पर परिजनों ने उन्हें अचेत अवस्था में पाया और तुरंत टीएमएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के अनुसार, जय सिंह पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थे और चुपचाप रहने लगे थे। पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला बताया है और जांच जारी है।
शहर में गम का माहौल
इन दोनों घटनाओं ने शहर में शोक और चिंता का माहौल बना दिया है। पुलिस दोनों मामलों की गहन जांच कर रही है।






