जमशेदपुर: यूसिल कंपनी के विस्थापित पिछले 7 दिन से अपनी मांगों को लेकर बांदूहुड़ांग गांव के समीप कंपनी गेट के समक्ष धरना पर बैठे हैं। इनमें विस्थापित तुरामडीह, महुलडीह, नदूप, नरवा एवं अन्य गांव के लगभग 1500 विस्थापित परिवार शामिल हैं। ये सभी विस्थापित समिति के तत्वावधान में 17 सूत्री मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। समिति के महासचिव दीपक पाडिया ने बताया ये लोग विगत 15 वर्षो से अपनी मांग कर रहे हैं, लेकिन कंपनी ने अब तक विस्थापितों की मांगों को पूरा नहीं किया। इसे लेकर विस्थापित अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे गए हैं। पिछले दिनों बीडीओ की पहल पर त्रिपक्षीय वार्ता हुई, लेकिन उसमें कोई सफलता नहीं मिल पाई है। सोमवार को विधायक संजीव सरदार भी धरना स्थल पर पहुंचे और विस्थापितों की बातों को सुना और उपायुक्त से बात कर समस्या के समाधान करने की मांग की।
इस धरना के कारण माइंस का धुलाई कार्य पूरी तरह से ठप पड़ गया है। वही समिति ने मांगें पूरी होने तक आगे भी धरना जारी रखने की घोषणा कर दी है।