खरसावां : केंद्रीय मंत्री सह खूंटी से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने रविवार को खूंटपानी के थोलको, भोया, बादेया आदि गांवों में जन संपर्क किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा। श्री मुंडा ने कहा कि विपक्षी दलों के पास नीति, नेता व नियत की भारी कमी है। भाजपा जहां राष्ट्र निर्माण के लिए राजनीति करती है, वहीं विपक्षी दल सत्ता का सुख पाने के लिये राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य किया है. पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने समाज के हर वर्ग की चिंता की. 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प के साथ काम चल रहा है. आज भारत पूरे विश्व में एक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरा है। यह मोदी जी के दृढ़ संकल्प और दूरगामी सोच के कारण संभव हो पा रहा है। पहले लोगों को गैस का कनेक्शन के लिए पैरवी की जरूरत होती थी, लेकिन आज घर-घर कनेक्शन दिया जा रहा है।
आदिवासी बहुल क्षेत्रों में एकलव्य आश्रम विद्यालय खोले जा रहे है. मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ चाहे उज्ज्वला हो, किसान सम्मान हो, शौचालय हो, पीएम आवास हो, के माध्यम से लोगों को मिल रहा है. यह सब एक सशक्त नेतृत्व के कारण ही संभव हुआ है। ऐसी ही प्रगति के लिए हमें तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार बनाना है। देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए मोदी जी को लाना है. इस दौरान पूर्व विधायक मंगल सोय, संजु पांडेय, रामानाथ महतो, सुदामा हाईबुरु, झंडा हाईबुरु, राकेश बानसिंह, सुशीला पुरती, सानो गोप, दुलाल स्वांसी, रमेश कुदादा, सुभाष पाडेया, मांगता गोप आदि उपस्थित रहे।