K. Durga Rao
चांडिल: मारवाड़ी युवा मंच चांडिल नगर शाखा द्वारा गुरूवार को विवेकानन्द केन्द्र परिसर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर 25 मई को क्षेत्र में होनेवाले लोकसभा चुनाव में मतदताओं से वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की अपील की। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष संजय चौधरी ने सभी लोगों से अपने अपने मताधिकार का उपयोग करने के साथ ही परिवार एवं समाज के लोगों को भी वोट डलवाने की अपील की। श्री चौधरी ने कहा कि हम सभी को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए। हम सभी के वोट देने से ही लोकतंत्र को मजबूती मिलती है। संविधान के तहत हम सभी को मतदान का अधिकार दिया गया है, इसलिए अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए अपने नैतिक जिम्मेदारी का सभी को निर्वहन करना चाहिए।
युवा मंच के सचिव गौरव बगड़िया एवं निकिता जालान ने नए वोटर्स से अपील करते हुए कहा कि सभी अपना नाम मतदाता पंजी मे दर्ज़ करवाएं। अधिक मतदान होने से बेहतर प्रतिनिधि का चुनाव करने के पश्चात ही एक स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना होगी। कहा कि मतदान का सदुपयोग अवश्य करें क्योंकि यह पांच वर्षों में केवल एक बार आती है, इसलिए इसे चुनाव का पर्व और देश का गर्व बताया गया है। अपना मतदान अवश्य करें और साथ ही साथ साथ अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मतदान न केवल हमारा अधिकर है बल्कि हमारा राष्ट्रीय एवं सामाजिक जिम्मेदारी भी है। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मिथिलेश महतो, लाल बाबु, रेखा महतो, अश्विनी शर्मा, रोहित चौधरी, बिक्रम, चंदन कुमार, हरीश, सहित काफी संख्या मे महिला पुरुष शामिल थे।