K. Durga Rao
कांड्रा: सिंहभूम लोकसभा के सरायकेला प्रखंड अंतर्गत कुमारडाही गांव में ललिन महतो की शादी में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। जहा जेबीकेएसएस नेताओं ने वर वधु को हेलमेट देकर सुरक्षित एवं खुशहाल जीवन की कामना की। साथ ही साथ सिंहभूम लोकसभा को सुरक्षित करने के लिए जेबीकेएसएस/ जेएलकेएम के सांसद प्रत्याशी दामोदर सिंह हांसदा को हेलमेट छाप में वोट देकर भारी बहुमत से विजयी बनाकर टाइगर जयराम महतो के हाथों को मजबूत करने की अपील की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जेबीकेएसएस के राहुल महतो, आस्तिक महतो, माडे, प्रकाश महतो, भोलू महतो, मनोज महतो, निर्मल महतो, धरनी, मनसा दास आदि उपस्थित थे।