K. Durga Rao
चांडिल : कपाली के वनघर, कुम्हार बस्ती में एक घर में घुसकर 6 अपराधियों ने दो सगे भाइयों पर जान मारने की नियत से हमला कर लहूलुहान कर दिया। मारपीट की भनक लगते ही अगल बगल घर के लोग जुटने लगे। लोगों को जुटते देख अपराधी भाग खड़े हुए। मामला चांडिल थाना के कपाली ओपी क्षेत्र का है। मामले की खबर पाकर भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव और भाजपा नेता गणेश महली सहित कई भाजपा नेता थाना पहुंचकर उक्त मामले में दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर देर शाम तक थाना पर डटे रहे।
मामले को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव ने कहा कि झारखंड के गठबंधन सरकार के कार्यकाल में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। यही कारण है कि शुक्रवार को कपाली के दो सगे भाई गोकुल कुंभकार और नकुल कुंभकार को 6 अपराधियों ने घर में घुस कर लहुलुहान कर दिया और जाते जाते धमकी देकर गए कि आज बच गए, लेकिन आगे कब तक बचोगे। बताया जाता है कि हमले में घायल हुए दोनों युवक के पिता वृंदावन कुंभकार कपाली मंडल के भाजपा महामंत्री है।
वहीं इस संबंध में कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि वनघर, कुम्हार बस्ती निवासी वृंदावन कुंभकार की लिखित शिकायत पर तीन नामजद मोहम्मद हुजैन, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद कासिम और अन्य तीन अज्ञात सहित कुल 6 अपराधियों पर जान मारने की नियत से हमला करने का, चोरी, छिनतई और छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को थाना लाकर पूछताछ कर रही है।