गोलमुरी थाना क्षेत्र के एक दुकान में अवैध कब्जा करने का विरोध करने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस मामले में एसपी से शिकायत की गई है।
पीड़िता कांति सिंह ने बताया कि उनके पिता ने 30 वर्ष पूर्व राम चंद्र नमक व्यक्ति को दुकान भाड़े पर दिया था, लेकिन 10 वर्ष से वह दुकान छोड़कर चला गया। इस बीच पिछले कुछ महीने से राजेश अग्रवाल नामक व्यक्ति दुकान को अपना बता कर कब्जा करने का प्रयास करने लगा, जिसका विरोध करने पर उसने कुछ अन्य साथियों के साथ घर में घुसकर मारपीट की। इसकी शिकायत थाना प्रभारी से की गई, लेकिन उनका द्वारा मामले में कोई पहल नहीं की जा रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि बीती रात भी उनलोगो ने मारपीट की। इसके बाद कांति सिंह अपने परिवार वालों के साथ सिटी एसपी मुकेश लुणायत से मिलने पहुंचे। उन्होंने आरोपियों और थाना प्रभारी की कार्यशैली के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।