Jamshedpur : मानगो बस स्टैंड में पुलिस की छापेमारी

2 Min Read
  • बंगाल से चाईबासा ले जाई जा रही थी लॉटरी की बड़ी खेप 
  • एक लाख टिकट बरामद, करोड़ों के गोरखधंधे का पर्दाफाश

जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मानगो बस स्टैंड में छापेमारी कर लाखों रुपये की अवैध लॉटरी टिकटों की खेप जब्त की है। इस दौरान दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में पुलिस ने एक बस से दो बड़े कार्टन बरामद किए, जिनमें करीब एक लाख अवैध लॉटरी टिकट थे। लॉटरी की यह खेप पश्चिम बंगाल से धनबाद के रास्ते चाईबासा ले जाई जा रही थी।

कैसे हुआ खुलासा?

थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि उन्हें वरीय पदाधिकारी से सूचना मिली थी कि मानगो बस स्टैंड के जरिए लगातार अवैध लॉटरी की तस्करी की जा रही है। इसके बाद टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी की, जिसमें दो आरोपी पकड़े गए: पारस महतो – जो बस से लॉटरी की खेप लेकर आ रहा था दूसरा मुखिया तिउव – जो मौके पर लॉटरी रिसीव करने के लिए पहुंचा था और इसे चाईबासा ले जाने वाला था। जब्त लॉटरी टिकटों से लगभग 5 करोड़ रुपये का अवैध कारोबार किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

बड़ा नेटवर्क, बड़ा मुनाफा – लेकिन कानून से नहीं बच सके

इस छापेमारी से अवैध लॉटरी माफिया के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है, जो बंगाल से झारखंड के विभिन्न हिस्सों में लॉटरी की खेप भेज रहा था।

 

Share This Article