- पुलिस की तत्परता से बड़ी वारदात टली
जमशेदपुर : शहर के कदमा थाना अंतर्गत रामजनम नगर, मेरिन ड्राइव इलाके में शुक्रवार रात पुलिस ने एक संभावित बड़ी आपराधिक वारदात को समय रहते नाकाम कर दिया। पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा, और एक अतिरिक्त गोली बरामद हुई है।
सूचना के बाद तत्काल कार्रवाई, छठ घाट के पास की गई गिरफ्तारी
रात लगभग 10:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि रामजनम नगर क्षेत्र में दो युवक हथियार लेकर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीयूष पांडे के निर्देश पर उपाधीक्षक (मुख्यालय-2) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने तत्परता दिखाते हुए क्षेत्र की पेशेवर घेराबंदी की और छठ घाट के पास से दोनों संदिग्धों को दबोच लिया।
गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार युवकों की पहचान हुई है: राजेश महानंद उर्फ पोलू एवं प्रशांत कापरी उर्फ बिट्टू कापरी। दोनों कदमा थाना क्षेत्र के पुराने अपराधी हैं और इन पर पहले से हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, धमकी व मारपीट जैसे कई संगीन मामलों में केस दर्ज हैं।
राजेश महानंद ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह प्रशांत को हथियार सौंपने के उद्देश्य से वहां पहुंचा था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि ये हथियार कहां से लाए गए और किस आपराधिक योजना में इस्तेमाल होने थे।
शहर में नहीं बचेगी अपराध की कोई जगह – SSP
एसएसपी पीयूष पांडे ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा: “जमशेदपुर पुलिस अपराध पर पूरी तरह से नियंत्रण पाने के लिए सतर्क है। टेक्निकल सर्विलांस और सूचना नेटवर्क के माध्यम से किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।”
गिरोह से जुड़ाव की आशंका, नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये दोनों युवक एक सक्रिय आपराधिक गिरोह के सदस्य हैं जो शहर में अपराध का नेटवर्क संचालित कर रहा है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।






