Jamshedpur : प्रेम में खोई विवाहिता मिली प्रेमी संग, पति की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस

2 Min Read
  • गुमशुदगी नहीं, प्रेम-प्रसंग निकला मामला |
  • कोर्ट में होगा बयान दर्ज, पुलिस कर रही कानूनी जांच

जमशेदपुर : कई दिनों से रहस्यमय तरीके से गायब हुई विवाहिता को उलीडीह पुलिस ने आखिरकार उसके प्रेमी संग चाईबासा से सकुशल बरामद कर लिया है। पति द्वारा दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद हरकत में आई पुलिस ने तकनीकी निगरानी के माध्यम से दोनों का पता लगाया।

क्या है मामला?

उलीडीह थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट से एक विवाहिता अचानक गायब हो गई थी, जिसके बाद पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और आशंका जताई कि उसकी पत्नी किसी साजिश का शिकार हो सकती है। लेकिन जांच में सामने आया कि महिला खुद अपने प्रेमी के साथ चली गई थी और वह दोनों चाईबासा के एक इलाके में रह रहे थे।

महिला का चौंकाने वाला बयान

पुलिस पूछताछ में महिला ने स्पष्ट कहा :

 “मैं अपने प्रेमी को प्यार करती हूं, मेरे माता-पिता ने जबरन मेरी शादी कर दी थी, जिससे मैं खुश नहीं थी।”

इस बयान ने मामले को एक नया कानूनी मोड़ दे दिया है। अब विवाहिता का बयान कोर्ट में दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

क्या बोले अधिकारी

पुलिस अधिकारियों के अनुसार: प्रेमी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। विवाहिता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिस की निगरानी में कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा। बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कानूनी पहलू क्या कहते हैं?

अगर विवाहिता वयस्क है और स्वेच्छा से प्रेमी के साथ गई है, तो कानून में जबरन शादी और स्वेच्छा के अधिकार को लेकर कई बिंदु सामने आ सकते हैं। यह फैसला अब न्यायालय के विवेक पर निर्भर करेगा।

Share This Article