Jamshedpur : एफसीआई गोदाम से चावल चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी, चार फरार

2 Min Read

जमशेदपुर : एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) के बर्मामाइंस स्थित गोदाम से सरकारी चावल चोरी करते हुए एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहम्मद तौशिक, निवासी कैरेज कॉलोनी, मुस्लिम बस्ती, के रूप में हुई है।

शाम 6 बजे हुई थी चोरी की कोशिश

शुक्रवार की शाम लगभग 6 बजे एफसीआई गोदाम से चावल की बोरियों को एक ट्रक पर लादा जा रहा था। उसी दौरान आरोपी चुपचाप गोदाम पहुंचे और ट्रक से चावल की बोरियां चोरी कर ले जाने लगे। तभी स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी, और कुछ ही मिनटों में बर्मामाइंस थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

मौके से पकड़ा गया तौशिक, चार आरोपी फरार

पुलिस ने तौशिक को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य चार आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। फरार आरोपियों की पहचान अरमान बच्चा, नूर बच्चा, सिकंदर और सलाउद्दीन के रूप में हुई है। सभी आरोपी बर्मामाइंस के कैरेज कॉलोनी मुस्लिम बस्ती के निवासी बताए जा रहे हैं।

पुलिस को मिला चोरी गिरोह का सुराग

पकड़े गए तौशिक से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि यह एक संगठित गिरोह है जो सरकारी अनाज की चोरी में लिप्त है। पुलिस ने चारों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी शुरू कर दी है।

एफसीआई की ओर से दर्ज हुई शिकायत

घटना के संबंध में एफसीआई प्रबंधन की ओर से लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

सरकारी संपत्ति की चोरी गंभीर अपराध: थाना प्रभारी

बर्मामाइंस थाना प्रभारी ने बताया कि सरकारी संपत्ति की चोरी एक गंभीर अपराध है और इस मामले में जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।

 

Share This Article