Jamshedpur : स्वर्ण पदक जीतने वाली स्नेहा का टाटानगर में भव्य स्वागत

2 Min Read
  • थाईलैंड में देश का परचम लहराने वाली बेटी को स्टेशन पर सम्मान
  • खेल विभाग की गैरमौजूदगी पर उठे सवाल

जमशेदपुर : थाईलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्ट्रेंथलिफ्टिंग व इनक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2025 में दो स्वर्ण पदक जीतकर लौटी स्नेहा कुमारी का सोमवार को टाटानगर स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया। स्नेहा ने न सिर्फ जमशेदपुर, बल्कि पूरे झारखंड और भारत को गौरवान्वित किया।

स्वागत में BJP नेताओं की अगुवाई
स्नेहा का स्वागत भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार और ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सागर राय के नेतृत्व में किया गया। उन्हें फूल-मालाएं पहनाई गईं और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही जमकर तालियों और नारों से माहौल गूंज उठा।

सरकार पर जमकर साधा निशाना


दिनेश कुमार ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा,

“राज्य की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन किया, फिर भी जिला प्रशासन या खेल विभाग का कोई अधिकारी स्वागत को नहीं आया। इससे स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार खिलाड़ियों के प्रति कितनी उदासीन है।”

भाजपा देगी सम्मान और सहयोग
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा हमेशा खिलाड़ियों के साथ खड़ी रही है और भविष्य में भी स्नेहा जैसी होनहार बेटियों को पूरा सम्मान व सहयोग दिया जाएगा।

परिवार ने जताया गर्व
स्नेहा के पिता कामेश्वर ठाकुर, भाई सौरव ठाकुर और उनके मित्र भी स्टेशन पहुंचे और बेटी को गले लगाकर बधाइयाँ दीं। पूरे स्टेशन परिसर में गर्व और खुशी का माहौल देखा गया।

स्नेहा बनीं हजारों बेटियों की प्रेरणा
इस ऐतिहासिक जीत से स्नेहा न सिर्फ एक चैंपियन, बल्कि नई पीढ़ी की प्रेरणा बन चुकी हैं।

Share This Article